जयपुर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। प्लम्बर का काम करते समय पैर फिसलने से नीचे गिरकर वह घायल हो गया था। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मानसरोवर थाने में मृतक के भाई ने मंगलवार को लापरवाही के चलते मौत होने का मामला दर्ज करवाया है। ASI राजकुमार ने बताया कि हादसे में मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी जीतू जाटव (29) की मौत हो गई। सितम्बर-2024 में वह प्लंबर का काम करने जयपुर आया था। मानसरोवर की ग्रीन विलास कॉलोनी में निर्माणाधीन बिल्डिंग में ठेकेदार के पास प्लम्बर का काम कर रहा था। 5 अक्टूबर को निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर काम करते समय पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर नीचे ग्रांउड फ्लोर पर आ गिरा। साथी मजदूरों ने गंभीर हालत में उसे SMS हॉस्पिटल में एडमिट कराया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जीतू जाटव की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई हरिओम जाटव ने ठेकेदार और मालिक की लापरवाही के चलते मौत होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।