नवांशहर की लड़की की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसका आज अंतिम संस्कार किया गया। मृतका संगम (21) कस्बा औड़ की रहने वाली थी। लड़की के चाचा मिशनरी गायक एसएस आजाद ने बताया कि एक साल पहले वह पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को कनाडा से फोन आया कि आपकी लड़की की सड़क हादसे में मौत हो गई है तो उन्होंने सोचा कि कोई फ्रॉड फोन कर रहा है। जब उन्होंने इस सड़क हादसे के बारे में पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि उनकी भतीजी संगम का 1 दिसंबर को एक्सीडेंट हुआ था और 3 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। दो हफ्ते बाद संगम का शव कनाडा से पंजाब पैतृक गांव औड़ में आने के बाद उसका कल अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके भाई देवी दयाल ने कड़ी मेहनत मजदूरी करके अपनी बेटी को पढ़ने के लिए कनाडा भेजा था।