पेंशनर एंड सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन तहसील पट्टी की बैठक पेंशनर सूचना केंद्र पट्टी में हुई। बैठक की अध्यक्षता हरजिंदर सिंह जंड ने की। जनरल सेक्रेटरी जगतार सिंह आसल ने पंजाब सरकार की नीतियों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, सरकार बार-बार मीटिंग का समय देकर बातचीत से भाग रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार डीए की किस्तें जारी करे, 2.59 का फैक्टर लागू करे और कैशलेस मेडिकल सुविधा में सुधार कर लागू करे, ताकि बुजुर्ग सही इलाज करवा सकें। बैठक के बाद गुस्साए पेंशनरों ने एसडीएम दफ्तर पट्टी के सामने पंजाब सरकार का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान इंस्पेक्टर निरंजन सिंह, प्रगट सिंह सरहाली, बलविंदर सिंह सरहाली, मंगल सिंह सरहाली, चानण सिंह, कैशियर भूपिंदर शर्मा, दरशन सिंह आदि मौजूद थे।