पट्टी| गांवों में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले युवक से दो लुटेरों ने पिस्तौल और धारदार हथियार दिखाकर लूट की। घायल हालत में अजय कुमार पुत्र दुर्गा दास, वार्ड नंबर 11, बड़ी मंडी पट्टी के अस्पताल पहुंचा। उसने बताया कि वह पट्टी के आसपास के गांवों में फेरी लगाकर कपड़ा बेचता है। आज वह साहिबाजपुर से दयालपुर होते हुए कच्चा पक्का, चूसलेवड़ लिंक रोड से होकर बागा के पास पहुंचा। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए। एक के पास पिस्तौल थी, दूसरे के पास धारदार दात्तर। उन्होंने पैसे मांगे। जब उसने मना किया तो पिस्तौल दिखाकर उस पर दातर से हमला किया। लुटेरे उससे 5500 रुपए और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। डॉ. मनदीप सिंह ने बताया कि अजय कुमार की बाजू में फ्रैक्चर है। कंधे पर भी गंभीर चोटें आई हैं। थाना सिटी पट्टी के एसएचओ हरप्रीत सिंह विर्क ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है।