भास्कर न्यूज | अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कैंपस में इंटर-डिपार्टमेंटल कल्चरल फेस्टिवल ‘जश्न-2025’ की शुरुआत दशमेश ऑडिटोरियम में हुई। तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के 45 विभागों के छात्र-कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। समापन 19 अप्रैल को होगा। उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. करमजीत सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. हरविंदर सिंह सैनी ने कुलपति और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. करमजीत सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों से छात्रों में आत्मविश्वास और जोश बढ़ता है। उन्होंने भारत सरकार और पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम की सराहना की। प्रो. हरविंदर सिंह सैनी ने कहा कि यूनिवर्सिटी छात्रों की आंतरिक प्रतिभा को निखारने के लिए रिसर्च, पढ़ाई, खेल, कला और नवाचार को बढ़ावा देती है। पहले दिन भांगड़ा, स्किट, कोरियोग्राफी, मिमिक्री, नौटंकी, गीत-गजल, लोकगीत, कवि सम्मेलन और एक्सटेम्पोर की प्रतियोगिताएं हुईं। 18 अप्रैल को शबद-भजन, वेस्टर्न ग्रुप डांस, क्रिएटिव ग्रुप डांस, शॉर्ट फिल्म मेकिंग, इंस्ट्रूमेंटल (पर्कशन और नॉन-पर्कशन), वेस्टर्न वोकल सोलो, कार्टूनिंग, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग ऑन द स्पॉट, फ्लावर अरेंजमेंट, कोलाज, रंगोली, ऑन द स्पॉट थीम फोटोग्राफी, मेहंदी, क्ले मॉडलिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिता होंगी।