भास्कर न्यूज| पंडोरी तरनतारन आप के पार्षदों का 2 गुटों में विभाजित होने व अध्यक्ष पद को लेकर चल रही खींचातानी के बीच शहर की वार्डों के विकास कार्य डेढ़ महीने से लटके हुए हैं। इसके चलते वीरवार को एसडीएम तरनतारन ने नगर कौंसिल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करवा 7 पार्षदों को शपथ दिलाई जबकि 18 पार्षदों ने शपथ ग्रहण नहीं की। वार्ड 12 से निर्विरोध पार्षद चुने पार्षद सरबरिंदर सिंह भरोवाल, वार्ड नंबर 4 से जसकरन सिंह, वार्ड नंबर 15 से परमिंदर कौर व वार्ड नंबर 17 से कमलेश कुमारी का कहना है कि 4 अप्रैल को एसडीएम के हाईकोर्ट में जाने के कारण समारोह भी स्थगित हो गया। इसके बाद 17 को समारोह रखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार उन्हें कोई लेटर जारी नहीं हुआ जबकि दूसरे ग्रुपों के 7 पार्षदों ने शपथ ग्रहण कर ली। एसडीएम अरविंदरपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने 17 अप्रैल को पार्षदों को शपथ दिलाने का दिन तय किया गया था और इसके लिए दो दिन पहले सभी पार्षदों को चिट्ठियां भी जारी की गई थी। वीरवार सुबह 10 बजे पार्षदों को शपथ दिलाई जानी थी जबकि 10 बजे केवल 7 पार्षद ही पहुंचे और 10.42 तक इंतजार करने पर भी 18 पार्षद शपथ समारोह में नहीं पहुंचे जिसके बाद इन सात पार्षदों को शपथ दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार जिस दिन शपथ समारोह का आयोजन होता है उसी दिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी चुने जाते हैं लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हुआ। डा. सोहल ग्रुप के 18 पार्षदों ने कहा कि एसडीएम पर कथित दबाव के चलते यह शपथ दिलाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन लोकतंत्र का हनन कर रहा है। भरोवाल ने बताया कि पिछले 35 सालों से यह चला आ रहा था कि जिस दिन शपथ समारोह करवाया जाता है उसी दिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद का भी चुनाव होता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे साफ दिखाई देता है प्रशासन चाहता ही नहीं कि कोई अध्यक्ष बने और सारा प्रबंध अपने हाथों में ले।