संजय तिवारी | अमृतसर पंजाब सरकार ने नशा तस्करों के बाद अब नशेड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए प्लान तैयार किया है। पुलिस नशेड़ियों के अड्डों की लिस्ट तैयार करेगी। जिसके लिए अंदरखाते प्लानिंग भी शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो वायरल वीडियो का डाटा पुलिस जुटाएगी। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स भी खंगालेगी। ऐसे इलाके चिन्हित किए जाएंगे जहां नशेड़ियों का गिरोह अधिक सक्रिय है। सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई पुलिस करेगी। दरअसल, बड़े तस्करों को तो आसानी से ट्रेस कर लिया जाता है। लेकिन नशा करने वाले यूथ को रेस्क्यू कर नशा छुड़ाओं केंद्र में दाखिल करवाया जाता था। अब ऐसा नहीं होगा। यह धंधा घर-घर तक अपनी पकड़ बना चुका है। जो नशेड़ी कहीं न कहीं से नशा लेकर बाद में गिरते पड़ते नजर आते हैं। जिसके बाद राहगीर उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। इन नशेड़ियों के कारण सिटी में चोरी जैसी वारदातें भी बढ़ रही हैं। बता दें कि साल 2024/25 में 27 वीडियो सामने आ चुके हैं। अब तक नशेड़ियों को मुख्य धारा में लाने के लिए ओट सेंटर भेजा जाता था। लेकिन अब ये तस्करों को पकड़वाने का जरिया भी बनेंगे। पुलिस इनसे पूछताछ करेगी कि कहां से ड्रग्स व सिरेंज लेकर आते हैं। यह जांच अंदरखाते बेहत गोपनीय तरह से की जाएगी। नशे में संलिप्त लोग पुलिस को सहयोग नहीं करेंगे तो बनती कानूनी कार्रवाई होगी। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर विजय आल सिंह ने बताया कि युद्ध नशे विरुद्ध की मुहिम के तहत नशा के धंधेबाजों पर कार्रवाई कर रहे हैं। अब नशेड़ियों से पूछताछ करेंगे कि वे किससे नशा लेकर आते हैं, वहां तक पहुंचकर उन्हें काबू किया जाएगा। अगर कोई नशेड़ी पुलिस को सही जानकारी नहीं देता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। अगर कोई नशा करने का आदी सूचना देना चाहता हो तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह के अनुसार देहाती पुलिस छोटे से बड़े तस्करों को काबू कर नशों की बड़ी रिकवरी कर रही है। देखा जाए तो नशे की बिक्री पहले के मुकाबले बहुत कम हो गई है। फिर भी देहाती के उन चिन्हित इलाकों को खंगाला जाएगा, जहां नशेड़ी अपना अड्डा बनाकर नशा करते हैं। नशेड़ियों को पकड़कर इलाज के साथ-साथ उनसे पूछताछ की जाएगी। जहां से वह नशा लेकर आए हैं, फिर रेड कर उस आरोपी को काबू किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस की रेड जारी है।