चोरी की 3 लग्जरी गाड़ियों सहित गिरोह के तीन सदस्य काबू, दो पर पहले से दर्ज हैं 7 पर्चे

भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना इस्लामाबाद पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को काबू किया है। इनके पास से बिना नंबर की थार सहित 3 गाड़ियां बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गरीश कुमार (26) निवासी भिखीविंड जिला तरनतारन, साहिब सिंह (32) निवासी इस्लामाबाद और गुरमीत सिंह निवासी (32) निवासी मोहकमपुरा के रूप में हुई है। आरोपी गरीश कपड़े की दुकान में तो साहिब सिंह धार्मिक स्थान पर सेवा और गुरमीत सिंह इमिग्रेशन चलाने के काम करते हैं। दो आरोपी गरीश और साहिब पर जिले सहित एसएएस नगर, जिला तरनतारन में पहले से एनडीपीएस, चोरी, असलहा एक्ट के 7 पर्चे दर्ज हैं। आरोपी साहिब सिंह ने बीकॉम की पढ़ाई की है। इस गिरोह के मेन सरगना प्रवीण कुमार और गुरविंदर सिंह है, जो चंडीगढ़ व जिरकपुर के रहने वाले हैं। मास्टरमाइंड दोनों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। यह गिरोह 6 सालों से क्राइम कर रहे हैं। आरोपी प्रवीण और गुरविंदर सिंह पर अलग-अलग राज्यों में कई पर्चे पहले से दर्ज हैं। वह दिल्ली और हिमाचल से गाड़ियां चोरी कर चेसी व इंजन नंबर बदलकर फर्जी आरसी बनवाकर गाड़ियों को बेच देते थे। इसी तरह बरामद तीनों गाड़ियां गिरोह के सदस्यों को बेचने के लिए दी गई थीं। आरोपी प्रवीण और गुरविंदर अबतक 50 से 60 गाड़ियां चोरी कर बेच चुके हैं। एडीसीपी विशालजीत सिंह और एसीपी जसपाल सिंह ने बताया कि यह सफलता थाना इस्लामाबाद पुलिस ने हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 अप्रैल को फाटक कोट खालसा क्षेत्र से चोरी के थार गाड़ी के साथ साहिब सिंह, गुरमीत सिंह उर्फ डिंपल और गिरीश कुमार उर्फ गैरी को काबू किया था। आरोपियों की निशानदेही पर 2 और गाड़ियां बरामद की गईं। मेन सरगना गरीश कुमार और साहिब सिंह अभी फरार चल रहे हैं। जिन्हें केस में नामजद कर तालाश शुरू कर दी है। इन आरोपियों पर दिल्ली और हिमाचल में पर्चे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *