मानक ब्यूरो ने उद्योगपतियों के लिए करवाया प्रशिक्षण सत्र

अमृतसर| भारतीय मानक ब्यूरो के जम्मू-कश्मीर शाखा कार्यालय ने केंद्रीय पैट्रोकैमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में उद्योगपतियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र और औद्योगिक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी औद्योगिक सदस्यों ने संस्थान का दौरा भी किया। इसके तहत शैक्षणिक और तकनीकी सहायता सेवाओं की समीक्षा की गई। मुख्यातिथि फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप खोसला एवं भारतीय मानक ब्यूरो जम्मू के निदेशक तिलक राज ने इस समारोह का शुभारंभ किया। जबकि इस समारोह की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख सिपेट परमिंदर प्रीत सिंह ने की। इस अवसर पर अधिकारी अमित चावला, बी नंदगोपाल, बलदेव कृष्ण, जतिंदर कौर भी मौजूद थे। समारोह में बीईएस मानक और इसके महत्व पर चर्चा की गई ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *