अमृतसर| भारतीय व्यापार मंडल की बैठक वीरवार को गोकुल मार्केट में हुई। मंडल के पंजाब प्रधान राजीव अनेजा, जिला प्रधान राजीव दुग्गल की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजकुमार महाजन को भारतीय व्यापार मंडल का उपप्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके पर महाजन ने कहा कि मंडल ने उन्हें जो सेवा सौंपी है उसे पूरी तनदेही से निभाएंगे। इस मौके पर उपप्रधान रंजीत सिंह अरोड़ा, डॉ. सुरेश सूद, सुनील नैय्यर, विक्रम बगा, पवन शर्मा, पंडित जितेंद्र स्वामी, शास्त्री मार्केट के महासचिव दीपक राय मेहरा आदि मौजूद थे।