लुधियाना|डॉ. बीआर अंबेडकर को समर्पित पहला कार्यक्रम 20 अप्रैल को गांव मांगट में आयोजित किया जाएगा। डॉ. बीआर अंबेडकर यूथ क्लब के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह हैप्पी ने बताया कि इस दौरान सतगुरु रविदास धर्म समाज सरधस पंजाब के अध्यक्ष आनंद किशोर को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर अशमीत सिंह, राजेश खन्ना, जतिंदर मांगट, कमल चंद धीर, हरबंस सिंह, रूप लाल, बूटा सिंह, सोमनाथ, अमित और अन्य साथी मौजूद थे।