बाल विकास ट्रस्ट ने 150 लड़कियों को मुफ्त हुनर प्रशिक्षण कराया, सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया

बाल विकास ट्रस्ट ने जरूरतमंद बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए 150 लड़कियों को मुफ्त कुकिंग, कंप्यूटर और ब्यूटी कोर्स की ट्रेनिंग दिलाई और कार्यक्रम के अंत में सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस सराहनीय प्रयास की अगुवाई ट्रस्ट की डायरेक्टर डॉ. रचना शर्मा ने की, जिन्होंने बताया कि वह हर साल करीब 500 बेटियों को विभिन्न कोर्सेज के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही हैं। उनका मकसद उन लड़कियों को हुनर और शिक्षा देना है, जो संसाधनों की कमी के कारण पीछे छूट जाती हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पायल मोहिंद्रा, गंगा मित्तल और मिंटू मिगलानी का ट्रस्ट की ओर से गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सरकारी कॉलेज की प्रिंसिपल सुमन लता ने छात्राओं को बताया कि ये कोर्सेज उनके लिए स्वरोजगार की राह खोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट भविष्य में भी इन बेटियों का मार्गदर्शन करता रहेगा ताकि वे आत्मविश्वास के साथ समाज में अपनी पहचान बना सकें। डॉ. रचना शर्मा ने कहा कि यह प्रशिक्षण सिर्फ एक कोर्स नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की चाबी है। लड़कियां चाहें तो घर से ही काम शुरू कर सकती हैं और आगे चलकर दूसरों को भी रोजगार दे सकती हैं। इस मौके पर सुमिता मोहिंद्रा, वीणा जैन, नीलम सरीन, आकर्षित अरोड़ा, मीतू सेठी और जसविंदर कौर भी मौजूद रहीं और ट्रस्ट के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *