किदवई नगर स्थित आत्म देवकी निकेतन स्कूल प्रांगण में माता रानी की चौकी श्रद्धाभाव से आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान नंदकुमार जैन, जॉइंट सेक्रेटरी राकेश कुमार जैन, मैनेजर सतिंद्र कुमार जैन, राजकुमार गुप्ता, नरेश कुमार जैन, अरविंद कुमार जैन, सतीश कुमार जैन, बांका बिहार लाल जैन, प्रिंसिपल मृदु अब्लश, हेडमिस्ट्रेस प्रीति देम, डॉ. सरिता बहल, डॉ. विजयलक्ष्मी, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने माता के चरणों में पूजा-अर्चना कर की। इसके पश्चात पंडित रवि शर्मा और उनकी कीर्तन मंडली ने भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। सभी ने मां से संस्था की उन्नति और विद्यार्थियों की सफलता की कामना की। नंदकुमार जैन ने आशीर्वाद मांगा कि नए सत्र में छात्र वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देकर स्कूल का नाम रोशन करें। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।