टोना-टोटका का डर बताकर 9 तोला सोना पार:बिलासपुर में बुजुर्ग से बोले- गहनों में कलह, कपड़े में बांधकर झाड़फूंक की; कागज थमाकर भागे

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से ठगी का मामला सामने आया है। तीन ठग महिला से 9 तोला सोने के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। ठगों ने महिला को विश्वास में लेकर उसे बताया कि उसके गहनों में कलह है, जिसके बाद महिला ने अपने गहने और कैश राशि उन्हें झाड़-फूंक के लिए दे दिए। इसके बाद ठगों ने महिला को कागज का पैकेट थमाया और वहां से रफूचक्कर हो गए। जब महिला ने पैकेट खोला तो उसमें केवल कागज भरा हुआ था। यह घटना शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे के आसपास हुई। शुभम विहार बाबजी रेसीडेंसी की रहने वाली 70 वर्षीय हेमलता भोसले गृहिणी हैं, बीपी की दवा और मोबाइल चार्जर लेने मंगला चौक गई थीं। चार्जर लेकर वह पैदल 36 मॉल के पास पहुंची, जहां एक लड़की (17 साल), एक महिला (45 साल) सलवार पहने हुए और एक व्यक्ति (55 साल) पेंट-शर्ट पहने हुए मिले। टोना-टोटका की बात करके झांसे में लिया उन्होंने हेमलता से पूछा कि वह कहां जा रही हैं, तो हेमलता ने शुभम विहार जाने की बात कही। तीनों ने भी उसी दिशा में जाने की बात कही और एक व्यक्ति ने उन्हें इलेक्ट्रिक ऑटो में बैठा लिया।
रास्ते में, तीनों ठगों ने हेमलता को टोना-टोटका की बात करते हुए राजेंद्र नगर चौक और बृहस्पति बाजार गार्डन की तरफ ले गए। बुजुर्ग ने गहने काले कपड़े में लपेटकर दे दिए वहां, ठगों ने उसे बताया कि उसके गहनों में कलह है और उसे झाड़-फूंक करने से सब ठीक हो जाएगा। हेमलता ने उन्हें अपनी सोने की चैन 3 तोला, चूड़िया 5 तोला, एक अंगूठी 3 ग्राम और 6 हजार रुपए नकद काले कपड़े में लपेटकर दे दिए। इसके बाद ठगों ने महिला को एक मोटा पैकेट दिया और ऑटो में बैठा दिया। जब महिला ने पैकेट खोला तो उसमें केवल कागज था। ठगों ने महिला के गहने और नकद राशि लेकर फरार हो गए थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और तीनों ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *