बंगाल में हिंदुओं पर हिंसा का विरोध:सूरजपुर में विहिप ने राष्ट्रपति शासन की मांग की; सूरजपुर में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने देशव्यापी आंदोलन शुरू किया है। सूरजपुर में विहिप ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और बंगाल में ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की। 19 अप्रैल को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर विहिप ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। विहिप का कहना है कि राष्ट्रपति शासन लागू होने से ही हिंदू समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सकेगी। हिंदू परिवारों के जीवन और संपत्ति को खतरा – विहिप विहिप का आरोप है कि राज्य सरकार ने पीड़ित हिंदू परिवारों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। हजारों हिंदू परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। पश्चिम बंगाल में पिछले एक सप्ताह से वक्फ अधिनियम को लेकर हिंसा जारी है। विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के कारण हिंदू परिवारों के जीवन और संपत्ति को खतरा है। इस दौरान बजरंग दल और संगठन के जिला व नगर स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *