भांजी के तिजनहावन में आए मामा तालाब में डूबे:बालोद में कुएं में डूब गई थी भांजी; 3 दिन के अंदर मामा-भांजी दोनों को मौत

बालोद जिले में 3 दिन पहले कुएं में डूबकर जान गंवाने वाली भांजी के तिजनहावन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मामा की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई है। दरअसल, मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खलारी का है, जहां बुधवार को मासूम योग्यता साहू (12) की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी। भांजी के तिजनाहवन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मामा तुमेश्वर साहू (30) शनिवार सुबह तालाब में नहाने गए, जहां वे डूब गए और उनकी भी मौत हो गई। इस घटना से पहले से शोक में डूबे परिवार में एक बार फिर मातम छा गया है। शोक कार्यक्रम की तैयारी में जुटा था मृतक गुंडरदेही पुलिस के मुताबिक, अर्जुन्दा क्षेत्र के कठिया निवासी तुमेश्वर साहू पेशे से ड्राइवर थे और अपनी भांजी के तिजनहावन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम खलारी आए हुए थे। वे कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए थे। रिश्तेदारों के लिए भोजन तैयार करना था। जिसके लिए सब्जी लेने उन्हें गुंडरदेही जाना था। इसी सिलसिले में शनिवार सुबह करीब 8 बजे वे तालाब में नहाने गए, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। गांववालों की आंखों के सामने पानी में समा गया मामा जिस जगह तुमेश्वर डूबे, वहां पानी ज्यादा गहरा नहीं था। उसी स्थान पर बच्चे और गांव के अन्य लोग भी नहा रहे थे। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं हुआ कि तुमेश्वर पानी में डूब चुके हैं। बताया गया कि उन्होंने पहले साबुन लगाया और फिर पानी में उतर गए, लेकिन वापस नहीं निकले। कुछ देर बाद जब गांव का एक बच्चा नहाने अंदर गया तो उसे पानी के भीतर कुछ अजीब महसूस हुआ। इसके बाद पास में नहा रहे लोगों ने लकड़ी से तलाशी ली तब जाकर तुमेश्वर का शव पानी में मिला। बाहर निकाला तो सांसे चलने लगी थी, रास्ते मे हो गई मौत तुमेश्वर को जब ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाला तो उसके पेट से पानी निकालने की कोशिश की गई। कुछ ही मिनट पानी में डूबे होने के कारण उसकी सांसें कुछ समय के लिए लौट आई थीं। जिससे लोगों को उम्मीद बंधी कि वह बच जाएगा। ग्रामीण तत्काल उसे अस्पताल ले जाने निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ती चली गई और गुंडरदेही अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। तीन दिन पहले कुएं में डूब गई थी भांजी 16 अप्रैल को मृतक तुमेश्वर साहू की भांजी योग्यता साहू अपने घर के बाड़ी में स्थित कुएं में नहाने गई थी। कुएं में बाल्टी खींचते हुए सीधे नीचे जा गिरी। परिजनों ने उसे करीब दो घंटे बाद कुएं से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर… मासूम की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में था और इसी बीच एक और हादसे ने पूरे घर को फिर से शोक में डुबो दिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *