पाली में एक बैंक के अंदर तक चोर घुस गए। उन्होंने बैंक में रखे कैश वॉल्ट की दीवार को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। सुबह जब बैंक मैनेजर को घटना की जानकारी हुई तो उन्हें थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला पाली जिले के सुमेरपुर का है। यहां स्थित युकों बैंक की ब्रांच मैनेजर भावना पत्नी गोविंद राने ने 9 दिसम्बर को थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 8 दिसम्बर की रात को चोरों ने बैंक में चोरी का प्रयास किया। बैंक खोला तो अंदर घुसते ही पासबुक प्रिंटर मशीन खुली हुई मिली। प्रिंटर बाहर निकालकर उसके पुर्जे खोले गए थे। साथ ही चेक ड्राप बॉक्स का ताला गायब था। कैश वॉल्ट के नजदीक जाने पर दीवार पर किसी औजार से कुरदने का प्रयास भी किए गए। चोरों ने पीछे एक शटर लगा हुआ है जिसे भी तोड़ा। सर्वर रूम वाली गली में प्रथम तल से जो जाली है वो तोड़ा। रिपोर्ट में बताया कि चोर कैश वॉल्ट से चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। तखतगढ़ में बैंक लॉकरों से चोरी हुआ लाखों का सोना, सुराग अब तक नहीं
5 फरवरी 2022 को पाली जिले के तखतगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा के छत काटकर चोर 10 लॉकरों के ताले तोड़कर करीब 64 लाख के गहने चोरी कर भाग गए थे। चोरी की इस वारदात को करीब तीन साल होने को आए है लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का सुरा नहीं जुटा पाई है। लॉकर में लाखों रुपए के गहने रखने वाले लोग आज भी दुखी है। किसी ने बेटी की शादी के लिए गहने रखे थे तो किसी ने अपने रिश्तेदार के गहने लॉकर में सुरक्षित रखे थे। आज भी गहने मिलने की आस में बैंक और थाने के चक्कर काट रहे है। यह भी पढ़े – चोर बैंक से चुरा ले गए 64 लाख के गहने:कटर से छत काट बैंक में घुसे चोर, ग्राहकों के लॉकर तोड़ चुरा ले गए सवा किलो सोने के गहने यह भी पढ़े – 14 महीने बाद भी गहनों के इंतजार में लोग:छत काटकर बैंक में घुसे थे बदमाश, पीड़ित बोले- लाखों का नुकसान, कौन करेगा भरपाई?