भास्कर न्यूज | बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत 34 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार कीमत 4 लाख 76 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी मोटरसाइकिल के माध्यम से गांजा की तस्करी कर बिक्री हेतु ले जा रहा था। थाने से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध गांजा की तस्करी करते हुए कृषि उपज मंडी के पास पनगांव-खैंदा रोड की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को रोका। बोरियों में छुपाकर कर रहा था तस्करी: मौके पर पुलिस द्वारा आरोपी एवं उसकी मोटरसाइकिल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। आरोपी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की पीछे की सीट के नीचे रबर तार से बंधी दो प्लास्टिक बोरियों में अलग-अलग पैकेटों में अवैध गांजा बरामद हुआ। विधिवत तौल करने पर गांजा का कुल वजन 34 किलोग्राम पाया गया जिसे मौके पर जप्त किया गया। एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज पकडे गये आरोपी की पहचान खोरसी नाला पनगांव थाना सिटी कोतवाली निवासी आकाश कुर्रे (20) के रूप में की गयी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 20(बी) एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जहॉ से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।