25 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों की छुट्टी:गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पड़ रही भीषण गर्मी; सुशासन तिहार में आए 50 हजार आवेदन

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए 25 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। वहीं, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पशुओं से भरी गाड़ी और सवारी वाहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने ये आदेश जारी किया है जो 21 अप्रैल से 30 जून 2025 तक लागू किया जाएगा। वहीं, उन्होंने मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने सुशासन तिहार के पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। 21 अप्रैल तक कुल 50,026 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1,877 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। भीषण गर्मी को पानी की व्यवस्था की मांग मौसम को देखते हुए कई महत्वपूर्ण मांगें सामने आई हैं। इनमें सरकारी कार्यालयों, बस स्टैंड और जिला अस्पताल परिसर में पीने के पानी की उचित व्यवस्था शामिल है। स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में लू से प्रभावित मरीजों के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। पशु क्रूरता निवारण के तहत होगी कार्रवाई कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जारी किया गया है, क्योंकि अत्यधिक गर्मी में परिवहन से उनके बीमार होने या मृत्यु होने का खतरा रहता है। 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 5 दिनों में जिले का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। विशेषकर 27 अप्रैल को तापमान के 45 डिग्री को पार करने की आशंका है। अप्रैल से जून के दौरान प्रतिदिन दोपहर में तापमान 37 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है। 30 हजार आवासों को जल्द पूरा करने के निर्देश बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने 30 हजार आवासों के निर्माण का लक्ष्य 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। आवास मित्रों और रोजगार सहायकों को घर-घर जाकर हितग्राहियों को प्रेरित करने को कहा। समय पर मानदेय भुगतान के निर्देश सभी पंचायतों में आवास मित्र की नियुक्ति और समय पर मानदेय भुगतान के निर्देश दिए गए। गौरेला विकासखंड में पीएम जनमन योजना के तहत विभिन्न कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इनमें आवास, सड़क संपर्क, नल जल, वन धन केंद्र, कौशल विकास केंद्र और नेट कनेक्टिविटी शामिल हैं। सभी विभागों के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश बैठक में मजदूरी भुगतान, आयुष्मान कार्ड, पीडीएस स्टॉक सत्यापन, शिशु स्वागत पालना केंद्र, पोषण आहार, नल-जल आपूर्ति और सिंचाई सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को इन कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *