सड़क किनारे अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर:आयुक्त ने जताई नाराजगी, कहा दोबारा बेजाकब्जा हुआ तो होगी जब्ती कार्रवाई

दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को मठ पारा टप्पा तालाब सहित अन्य स्थानों पर सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण बुलडोजर चलाया। इस दौरान 10 से अधिक ठेले खोमचे को तोड़ दिया गया। निगम आयुक्त ने लोगों को निर्देश दिया है कि यदि दोबारा उन्होंने अतिक्रमण किया तो निगम जब्ती की कार्रवाई भी करेगी। नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें बार बार शिकायत मिल रही थी कि निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 मठ पारा टप्पा तालाब चौक स्थित सड़क किनारे शासकीय जमीन पर कब्जा कर ठेले खोमचे खोल दिए गए हैं। इसके लेकर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने वहां बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जैसे ही निगम बुलडोजर लेकर पहुंचा अतिक्रमणकारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्सें शांत करा दिया। इसके बाद निगम ने टप्पा तालाब चौक के पास की शासकीय भूमि पर बने ठेले, टीन शेड और लकड़ी की दुकानों को तोड़कर हटा दिया। पहले रखा ठेले और गुमटी फिर बना ली पक्की दुकान निगम ने बताया कि कुछ लोगों ने तो पहले सड़क किनारे ठेले गुमटी रखकर दुकान शुरू की, इसके बाद धीरे से वहां पक्की दुकान बना ली। लोगों ने टीन, ईंट और सीमेंट से स्थायी चबूतरा बनाकर व्यवसाय करना शुरू कर दिया। इससे सड़क में जाम की स्थिति बनने लगी। इसके बाद मंगलवार की सुबह निगम की टीम ने जेसीबी लेकर यहां कार्रवाई की। महापौर ने कहा सभी के ऊपर होगी कार्रवाई दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बघामार ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्थित करने को लेकर निगम लगातार कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दुकान के बाहर सड़क घेरकर व्यवसाय शुरू किया है, चौक चौराहों पर अतिक्रमण कर ठेले गुमटी लगाई है वो उसे तत्काल हटा लें। उन्होने कहा कि निगम की टीम समान रूप से सभी के ऊपर कार्रवाई करेगी। चाहे कोई भी कितनी भी पहुंच या सोर्स की बात करे निगम सभी अतिक्रमण कारियों के खिलाफ समान कार्रवाई करेगा, इसलिए वो अभी से अपना सामान व अतिक्रमण को हटा लें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *