भिलाई में आईटीआई के सामने सड़क पार कर रही एक महिला को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला का पैर कट गया। उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। घटना खुर्सीपार थाना इलाके की है। खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक, मृतिका की पहचान भानुप्रिया साहू (32) के रूप में हुई है। वो राजनांदगांव के तुमड़ीबोर्ड की रहने वाली थी। भिलाई खुर्सीपार में उसका मायका था। कुछ दिन पहले ही गर्मी की छुट्टियों में वो अपने बच्चों को लेकर अपने पिता के घर आई थी। सामान लेने जा रही थी महिला प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, भानुप्रिया कुछ सामान लेने के लिए जा रही थी। मंगलवार 22 अप्रैल की दोपहर 12.30 बजे वो आईटीआई के सामने से सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक आ गया और उसने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक का पहिया महिला के पैर से गुजर गया, इससे उसका पैर कटकर अलग हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डायल 112 में कॉल किया। पुलिस ने एम्बुलेंस से महिला को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा। यहां उसका इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों ने देखा कि महिला एक पैर पूरी तरह से कटकर लटक रहा है। उसका खून काफी बह गया था। इससे पहले की प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर किया जाता, उससे पहले ही महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है।