जालंधर| नगर निगम चुनावों में वार्ड 26 के भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे बृज मोहन गुप्ता को कांग्रेस के विकास तलवाड़ ने हराया। जैसे ही ये खबर पिता सरदारी लाल गुप्ता को मिली तो उनकी मौत हो गई। जबकि बृज मोहन गुप्ता का कहना है कि पिता सरदारी लाल गुप्ता लंबे समय से बीमार चल रहे थे और घर पर ही पूरा परिवार उनकी सेवा करता था। ये तो बहाना ही बना है कि चुनाव में वह हार गए और पिता जिंदगी से। उन्होंने कहा कि हार जीत जिंदगी का हिस्सा है। पिता ने जो सिखाया उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।