बार एसोसिएशन नाथद्वारा में पांच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन:अब 13 दिसम्बर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के लिए ही होगा चुनाव, 148 सदस्यों को मिलेगा मतदान का अवसर

राजसमंद में बार एसोसिएशन नाथद्वारा में 5 पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन किया गया। इसके बाद अब 13 दिसम्बर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव प्रक्रिया की जाएंगी। बार एसोसिएशन नाथद्वारा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील सनाढ्य व सहायक निर्वाचन अधिकारी दीपक पालीवाल व योगेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि बार एसोसिएशन के सचिव पद पर मनमोहन पालीवाल, सह सचिव पद पर नन्दलाल रेगर, प्रवक्ता मयंक पालीवाल, खेल मंत्री रवि लोधा व पुस्तकालय अध्यक्ष विक्की यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। जबकि अध्यक्ष पद पर आलोक सनाढ्य व संदीप सिंह राव एवं उपाध्यक्ष पद पर मुकेश त्रिपाठी व सुरेश पालीवाल एंव कोषाध्यक्ष पद पर निखिल सनाढ्य व जितेन्द्र जोशी के आवेदन पत्र जांच के दौरान सही पाए गए। जिसके बाद अब तीनों पदों पर मतदान प्रक्रिया 13 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चलेगी। जहां बार एसोसिएशन, नाथद्वारा के 148 सदस्यों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा। मतदान के बाद मतगणना प्रक्रिया पूरी की जाएंगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *