कान्हड़देव सोगनरा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के किसान भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें मंडी समिति के सचिव कल्याण सिंह भाटी व पीएमएफएमई योजना-एस.पी.एम.यू. टीम सदस्य संदीप सैनी ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में मण्डी समिति के सचिव कल्याण सिंह भाटी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत सूक्ष्म कृषि प्रसंस्करण इकाई उन्नयन के लिए नवीन उद्योग की स्थापना या पुराने उद्योग का विस्तार करने पर प्रोजेक्ट लागत की 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान के रूप में दिये जाने का प्रावधान है। इन उद्योगों के लिए मिलता है अनुदान
पीएफएफएमई योजना-एस.पी.एम.यू. टीम के सदस्य संदीप सैनी ने व्यापारियों, उद्यमियों व किसानों को योजना की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत विभिन्न सूक्ष्म उद्योग जैसे-ब्रेड, बिस्किट, चिप्स, जूस, केक, टमाटर सॉस, अचार, पापड़, कुरकुरे, साबुदाना, पनीर, बटर, खोया/मावा, मसाला, तिलहन उत्पादन एवं आइसक्रीम सहित विभिन्न तरह के खाद्य उद्योग लगाए जा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन के लिए तकनीकी सहायता एवं बैंक ऋण स्वीकृत करवाने के लिए जिला रिसोर्स पर्सन की सहायता ली जा सकती है। इस अवसर पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अरूण अग्रवाल, कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना के डॉ. पवन कुमार पारीक, आरएमजीबी बैंक के विजेन्द्र चौधरी, बैंक ऑफ इंडिया के रमेश माली, आईसीआईसीआई बैंक के पृथ्वीसिंह, मण्डी समिति रानीवाड़ा के खुशाला कलावंत, मण्डी समिति भीनमाल के हीरालाल त्रिवेदी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जवानाराम, मगनाराम माली, भूराराम मीणा, मोहनलाल व दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।