एस.वी.पब्लिक स्कूल में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। रतन लाल कॅवर लाल पाटनी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स शामिल हुए। कार्यशाला में तीन प्रमुख वक्ताओं ने स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया। कमलिनी द्रविड़ ने समय प्रबंधन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए समय का सदुपयोग जरूरी है। श्रीप्रिया ने परीक्षा की तैयारी के लिए रणनीतियां बताईं। उन्होंने लक्ष्य निर्धारण और निरंतर प्रयास पर जोर दिया। रमेश अरोड़ा ने स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में हर अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने आत्मविश्वास और आत्ममूल्यांकन को सफलता की कुंजी बताया। स्कूल प्रिंसिपल अल्पा मालवीया ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि पाटनी फाउंडेशन के सीईओ अशोक पाटनी ने सभी स्टूडेंट्स को ‘विनिंग पर्सनैलिटी: विजय व्यक्तित्व’ पुस्तक भेंट की।