जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमें यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ के मृतक शामिल हैं। कानपुर के शुभम द्विवेदी का शव बुधवार रात लखनऊ लाया गया। आज कानपुर में उनका अंतिम संस्कार होगा। शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चुनौती देकर चले गए। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं मध्य प्रदेश के रहने वाले सुशील नथानियल का शव भी देर रात इंदौर पहुंचा। गुरुवार को ईसाई रीति रिवाज से जूनी इंदौर क्रबिस्तान में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।