लुधियाना| एलपीजी डिलीवरी ब्वॉयज पर लगातार हो रहे हमलों से चिंतित लुधियाना एलपीजी डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बताया कि बीते 7 दिनों में लूटपाट, नकदी और मोबाइल छीने जाने, फर्जी कॉल कर सुनसान इलाकों में बुलाने, नकली हादसों के जरिए डराने और धमकाने की कई घटनाएं सामने आईं हैं। सांसद अरोड़ा के निर्देश पर एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरपाल सिंह से मुलाकात कर तत्काल सुरक्षा उपायों की मांग की। उन्होंने डिलीवरी कर्मचारियों के लिए अलग व त्वरित पुलिस एक्शन मैकेनिज्म बनाने, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी बढ़ाने की मांग रखी। एसोसिएशन अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि डिलीवरी ब्वॉयज एलपीजी सप्लाई की रीढ़ हैं, उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। उम्मीद है कि अरोड़ा इस मामले को प्राथमिकता देंगे और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।