लुधियाना|ग्रीन लैंड कॉन्वेंट स्कूल सिविल सिटी में पंचायती राज दिवस पर छात्रों को ग्रामीण भारत की प्रशासनिक व्यवस्था से परिचित कराने के लिए खास आयोजन हुए। कक्षा 5वीं से 9वीं तक के विद्यार्थियों को पंचायती राज पर आधारित वृत्तचित्र दिखाया गया, जबकि 10वीं से 12वीं के छात्रों ने पंचायत की कार्यप्रणाली पर रोल प्ले प्रस्तुत किया। छात्रों ने सरपंच, पंचायत सदस्य और ग्राम सभा की भूमिका निभाकर स्थानीय स्वशासन की समझ विकसित की। स्कूल चेयरमैन डॉ. राजेश रुद्रा ने बताया कि पंचायती राज भारत की सबसे पुरानी लोकतांत्रिक व्यवस्था है और इसका उद्देश्य ग्राम स्तर पर निर्णय क्षमता को मजबूत करना है। प्रिंसिपल रितु मल्होत्रा ने कहा कि पंचायतें ग्रामीण भारत के सामाजिक विकास की रीढ़ हैं और यह आयोजन छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करता है।