झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 11वीं बोर्ड की परीक्षा का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया। यह परीक्षा 20 से 22 मई तक दो सिटिंग में आयोजित की जाएगी। फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा सुबह 10:46 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि सेकेंड सिटिंग की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। इस परीक्षा में करीब 3.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। जैक ने कहा है कि 5 विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पांच में से चार विषयों में पास होना जरूरी है। प्रत्येक विषय में 40 अंक के एमसीक्यू टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। स्कूल स्तर पर भी आंतरिक मूल्यांकन होगा, जिसके लिए 10 अंक निर्धारित है। 11वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 मई से जैक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। जैक ने स्कूलों को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों के बीच वितरित करने को कहा है। बताते चलें कि 8वीं 9वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा हो चुकी है। मार्च में होनी थी परीक्षा जैक ने पहले छह से आठ मार्च तक यह परीक्षा लेने की घोषणा की थी। लेकिन जैक अध्यक्ष का पद 18 जनवरी से खाली हो गया था। इस वजह से तय समय पर यह परीक्षा नहीं हो पाई और इसे स्थगित कर दिया गया था। अब इस परीक्षा के आयोजन की घोषणा की गई है। इधर, राज्य के निजी स्कूलों में 12वीं की पढ़ाई भी शुरू हो गई है।