चौकीदार नियुक्ति परीक्षा 27 को 15 केंद्रों पर, गैजेट्स पर रोक

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा 27 अप्रैल को रांची के 15 केन्द्रों पर होगी। सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक परीक्षा होगी। इसमें काफी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसे देखते हुए प्रशासन ने सभी केंद्रों के पास चौकसी बढ़ा दी है। केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगा दी है। प्रतिबंधित क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक है। किसी भी तरह के हथियार, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दिया गया है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल सहित सभी तरह के स्मार्ट डिवाइस ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। परीक्षा केन्द्र के अंदर स्मार्ट घड़ी, मोबाइल, कैलकुलेटर, इयर पॉड सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। डीसी ने केन्द्र में प्रवेश के समय सभी परीक्षार्थियों की जांच करने का निर्देश दिया। परीक्षार्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचने और साथ में एडमिट कार्ड लाने का निर्देश दिया गया है। परीक्षार्थियों के लिए जारी निर्देश… ओएमआर उत्तर पुस्तिका की सभी प्रश्नोत्तर का उत्तर काले बॉल पेन से भरे। परीक्षार्थी अपने साथ काले बॉल पेन लेकर आएं। उत्तर पत्रक एवं प्रश्न पत्र पर दिए गए सभी निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें। किसी भी त्रुटि के लिए परीक्षार्थी जिम्मेदार होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर दिए जाएंगे, सही जवाब वाले घेरा को काले बॉल पेन से रंगना है। किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत देने पर अंक नहीं कटेगा। रांची जिले के इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा अनिता गर्ल्स हाई स्कूल कांके, कार्मेल गर्ल्स हाई स्कूल सामलौंग (नामकुम), गोस्सनर हाई स्कूल मेन रोड, गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल कांके सिमरटोली, गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल बरियातू, मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल, संत अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज पुरुलिया रोड, संत अलोइस हाई स्कूल, पुरुलिया रोड, संत अन्ना गर्ल्स हाईस्कूल पुरुलिया रोड, संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज पुरुलिया रोड, संत जोसेफ हाई स्कूल कांके, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल पुरुलिया रोड, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज पुरुलिया रोड संत जॉन हाई स्कूल कर्बला टैंक रोड।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *