भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा नव नियुक्त कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में एजेंडा अनुसार स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित स्कूली शिक्षा विभाग तथा राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय और कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। आंगनबाड़ी स्तर से ही छः वर्ष से ऊपर के बालक-बालिकाओं का सर्वे करके इसकी प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल प्रमाणीकरण की स्थिति, अपूर्ण टंकियों की जानकारी पीएचई विभाग को पूरे आंकलन के साथ पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों को सूचीबद्ध करके प्रस्तुत करने कहा। साथ ही समय सीमा के अंदर अपूर्ण कार्य को पूरा न किए जाने का औचित्यपूर्ण कारण दर्शाने कहा। आयुष्मान कार्ड बनाने जिले में विशेष अभियान की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिया कि इस अभियान के लिए तय लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए मैदानी कर्मचारियों को विशेष रूप से आदेशित करें ताकि समय सीमा में आयुष्मान कार्ड पात्र हितग्राहियों को दिया जा सके।