23 दिसंबर को निकलेगी बाबा की प्रभातफेरी:रविवार शाम से पुलिस करेगी चैकिंग; मंच पर नहीं बना सकेंगे गर्म व्यंजन

इंदौर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर से 23 दिसंबर की अलसुबह 5 बजे बाबा की भव्य प्रभातफेरी निकाली जाएगी। स्वर्ण रथ पर सवार होकर बाबा अपने भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। करीब 4 किलोमीटर लंबे मार्ग पर यह प्रभातफेरी निकलेगी। कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों भक्त बाबा के दर्शन के लिए उमड़ेंगे। प्रभातफेरी की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पिछले साल प्रभातफेरी के दौरान हुई घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस महकमा इस बार पूरी तरह सतर्क है। इन रास्तों से गुजरेगी प्रभातफेरी बाबा की भव्य प्रभातफेरी को लेकर मंदिर परिसर से लेकर पूरे मार्ग तक आकर्षक लाइटिंग और सजावट की गई है।प्रभातफेरी मंदिर परिसर से सुबह 5 बजे शुरू होगी। यह द्रविड नगर चौराहा, महूनाका चौराहा, अन्नपूर्णा रोड होते हुए अन्नपूर्णा मंदिर तक जाएगी और वहां से नरेंद्र तिवारी मार्ग होकर वापस मंदिर परिसर पर समाप्त होगी। यह पूरा मार्ग करीब 4 किलोमीटर लंबा है। मंच के लिए पुलिस से लेनी होगी परमिशन मंदिर के महाप्रबंधक एनएस राजपूत ने बताया कि प्रभातफेरी के दौरान मंच लगाने के लिए पुलिस से परमिशन लेना होगी। इस बार मंच का साइज भी 8 बाय 20 अधिकतम तय किया गया है। 8 फीट चौड़ा और 20 फीट लंबा ही मंच बनाया जा सकता है। मंच लगाने वालों का रिकॉर्ड पुलिस के पास रहेगा। किसी भी मंच पर गर्म चीज वहीं बनाकर नहीं खिला सकेंगे। गैस सिलेंडर, भट्टी, गर्म तेल का इस्तेमाल मंच पर नहीं होगा। हालांकि, दूसरी जगह बनाकर मंच से वितरित किया जा सकता है। रविवार शाम से शुरू होगी चेकिंग एनएस राजपूत ने बताया कि रविवार की शाम से पुलिस गश्त शुरू करेगी, क्योंकि प्रभातफेरी से एक रात पहले ही मंदिर के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो जाती है। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई हथियार लेकर न आए। पिछले साल से ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था
इस बार मंदिर के गार्ड्स की संख्या बढ़ा दी गई है। पूरे रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। करीब 5,000 पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। पुलिस बल को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। कुछ पुलिस की टीमें प्रभातफेरी में घूमेगी। कुछ टीमें अलग-अलग हिस्से में प्रभातफेरी में रहेगी। ​​ रथ खींचने वाले 250 भक्तों के पीछे एक सुरक्षा घेरा रहेगा ताकि भीड़ का दबाव रथ पर न बढ़े। पुलिस के वॉच टॉवर और मार्ग में बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है। प्रभातफेरी में ये रहेगा आकर्षक का केंद्र मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि प्रभातफेरी में सात भजन गायकों की टीम, दो बैंड, और नासिक के ढोल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पांच कलाकार हनुमानजी की वेशभूषा में होंगे। दो झांकियां, राम दरबार और हनुमानजी की शामिल रहेंगी। इसके अलावा 11,000 महिला ध्वज वाहिनी और 5,100 पुरुष ध्वज वाहक भी प्रभातफेरी का हिस्सा होंगे। पूरे अनुशासन और क्रम के साथ यह भव्य प्रभातफेरी निकाली जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *