यूपी की बड़ी खबरें:हनीमून से लौटते ही युवक की मौत; 12 दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी के साथ गोवा से घूम कर लौटा

कानपुर में हनीमून के बाद घर लौटे एक युवक की मौत हो गई। शनिवार को चकेरी के अहिरवां स्थित घर पर दोस्त पहुंचा तो उसे मौत की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। जांच पड़ताल में पता चला कि 12 दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी। पत्नी के साथ गोवा से शुक्रवार रात को घर लौटा था। पत्नी को लखनऊ मायके में छोड़ने के बाद घर पर अकेले था। पढ़िए पूरी खबर बाराबंकी में सपा विधायक बोले- भाजपा सरकार हिंदू आतंकवादी संगठन, देश को बर्बाद करना चाहती है यूपी के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के सदर विधायक सुरेश यादव ने कहा- भाजपा सरकार, सरकार नहीं, हिंदू आतंकवादी संगठन है। यह देश को बर्बाद करना चाहती है। समाजवादी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। वह डॉ भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ गन्ना दफ्तर में आयोजित प्रदर्शन में बोल रहे थे। भाजपा नेताओं ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सपा नेताओं की बयानबाजी उनकी हताशा को दर्शाती है। पढ़ें पूरी खबर यूपी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले भाजपा विधायक की सुरक्षा घटी; अब सिर्फ 1 सिपाही तैनात रहेगा यूपी सरकार की व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वाले भाजपा विधायक रमेश मिश्रा की सुरक्षा घटा दी गई है। जौनपुर के बदलापुर से विधायक रमेश मिश्रा की सुरक्षा में पहले 4 सिपाही तैनात थे। गृह विभाग के निर्देश पर 3 सिपाही हटाकर अब केवल 1 सिपाही सुरक्षा में रखा गया है। रमेश मिश्रा का जुलाई में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाया था। कहा था कि आज जिस तरह पीडीए की बात चल रही है, सपा ने भ्रामक स्थिति फैला रही है। प्रदेश में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है। उसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को बड़े निर्णय लेने पड़ेंगे। केंद्रीय नेतृत्व को यूपी चुनाव पर पूरी तरह फोकस करना होगा। उन्होंने कहा था कि सरकार की स्थिति बहुत ही खराब है। आज की स्थिति में 2027 में भाजपा की सरकार नहीं बनते दिखाई नहीं दे रही है। बदायूं में भाजपा विधायक समेत 16 लोगों पर FIR; गैंगरेप और जमीन हड़पने का आरोप बदायूं में बिल्सी से बीजेपी विधायक हरीश शाक्य समेत 16 लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे में विधायक के अलावा उनके दो भाइयों के नाम भी शामिल हैं। विधायक पर एक व्यक्ति की करोड़ों की जमीन हड़पने समेत उसकी पत्नी से गैंगरेप और फर्जी मुकदमे में फंसवाने का आरोप है। पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है। पढ़ें पूरी खबर डबल मर्डर में पूर्व सांसद अतुल राय समेत 8 हत्यारोपी बरी; वाराणसी में 2011 में 2 युवकों की हत्या कर शव को सड़क में दफनाने का आरोप वाराणसी में 13 साल पहले दिनदहाड़े दो युवकों की हत्याकर शव सड़क में दफनाने के आरोप में नामजद पूर्व सांसद अतुल राय को जज ने दोषमुक्त कर दिया। शनिवार को विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर एक्ट) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने गवाहों और साक्ष्यों के अभाव में फैसला सुनाया। सह अभियुक्त पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह बेलवा और अभिषेक सिंह उर्फ हनी समेत आठ आरोपितों को भी साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया गया। आरोपियों की पैरवी अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव व विनीत कुमार सिंह ने पक्ष रखा। पढ़िए पूरी खबर ताजमहल के दक्षिणी गेट का बड़ा लाल पत्थर गिरा ताजमहल के दक्षिणी गेट की दीवार का बड़ा लाल पत्थर टूट कर गिर गया। शुक्र था कि जिस समय पत्थर टूट कर गिरा, उस समय वहां कोई पर्यटक नहीं था। कुछ समय पहले ही दक्षिणी गेट पर मरम्मत का काम हुआ था। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। पत्थर टूटकर गिरने से नीचे ककइया ईंटे दिखनी लगीं। मलबा गेट के पास ही फैल गया। पास में ही दक्षिणी गेट लिखा पत्थर लगा है। एक स्थानीय निवासी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।एएसआई अफसरों का कहना है कि इसकी मरम्मत कराई जाएगी। पढ़ें पूरी खबर… मायावती बोलीं-शाह ने लोगों का दिल आहत किया, माफी भी नहीं मांगी; बसपा अब देशभर में प्रदर्शन करेगी बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- अमित शाह ने बाबा साहेब का अनादर करके लोगों के दिलों को आहत किया। ऐसे महापुरुष पर कहे गए शब्दों से पूरे देश के लोग उद्वेलित, आक्रोशित और आंदोलित हैं। मायावती ने x पर लिखा-बसपा ने शाह से बयान वापस लेकर पश्चाताप की मांग की थी, लेकिन उन्होंने अब तक माफी नहीं मांगी। ऐसे में बसपा ने 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का फैसला किया है। उस दिन सभी जिला मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले, सपा और कांग्रेस ने भी बाबा साहेब अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया था। शाह ने राज्यसभा में 17 दिसंबर को कहा था- अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। उनके इस बयान को लेकर विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि, बाद में अमित शाह ने कहा था कि उनके बयान को तोड़मरोड़ पर पेश किया गया। गोंडा में डीसीएम के नीचे दबकर होमगार्ड की मौत, घटना CCTV में कैद गोंडा के मनकापुर बस स्टॉप के पास सर्कुलर रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 52 वर्षीय होमगार्ड ओमकार मणि त्रिपाठी की मौत हो गई। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। होमगार्ड ओमकार मणि त्रिपाठी, जो कुंभ मेले में ड्यूटी पर जाने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए गोंडा आ रहे थे, अपनी मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे थे। जैसे ही वे मनकापुर बस स्टॉप के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर… अलीगढ़ में नहाने के दौरान 12वीं की छात्रा की मौत, बाथरूम में गैस गीजर से दम घुटा अलीगढ़ में नहाने के दौरान दम घुटने से 12वीं की छात्रा की मौत हो गई। वह बाथरूम में गैस गीजर के गर्म पानी से नहा रही थी। इसी दौरान उसका दम घुटा और बेहोश होकर गिर गई। घटना के समय छात्रा माही घर में अकेली थी। जब मां बाहर से लौटी तो छात्रा बेहोश पड़ी थी। यह देखकर मां की चीख निकल गई। परिजन छात्रा को निजी अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। वहीं शव को देखकर मां बेसुध हो गई। इस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पढ़ें पूरी खबर यूपी में 4 PPS अफसरों के तबादले हुए योगी सरकार ने देर रात 4 PPS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। बलिया से शिवांक सिंह को कौशांबी में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया। जनेश्वर प्रसाद पांडेय को भी सीतापुर पीएससी से कौशांबी में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया। उपासना पांडेय को पीलीभीत से गाजियाबाद ट्रांसफर किया गया। वहीं, अतुल कुमार सिंह को वाराणसी पीएसी से गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है। बरेली में इंटर कॉलेज के शिक्षक की हत्या, शव नदी किनारे फेंका बरेली में इंटर कॉलेज के शिक्षक की हत्या कर दी गई। शव किच्छा नदी किनारे खून से लथपथ मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। शिनाख्त केशवपुर निवासी 32 वर्षीय सूरज पाल के रूप में हुई। सूरज पाल मानपुर स्थित कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। परिवार ने बताया कि सूरज शुक्रवार सुबह घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने साथी शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की। पढ़ें पूरी खबर सुनील पाल-मुश्ताक खान के किडनैप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, बिजनौर पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप में बिजनौर पुलिस ने लवी के साथी आकाश उर्फ गोला को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आकाश उर्फ गोला के पैर में गोली लगी है। आरोपी ने बताया कि अपहरण के बाद वह मास्टरमाइंड लवी पाल उसके साथी अर्जुन कर्णवाल के साथ जम्मू चला गया था। वैष्णोदेवी के दर्शन करने के बाद वे दिल्ली लौट आए। इसके बाद लवी पाल सहित तीनों आरोपी हरिद्वार चले गए। दो दिन ठहरने के बाद तीनों ऋषिकेश गए। तब से लगातार आरोपी ठिकाना बदल रहे थे। आरोपी पर बिजनौर और मेरठ पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *