पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध:मुस्लिम समाज ने श्रद्धांजलि की अर्पित, सख्त कार्रवाई की मांग

सिरोही के मुस्लिम समाज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। समाज के सदस्यों ने हमले में जान गंवाने वाले सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुस्लिम समाज ने कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष सैलानियों की घटना की निंदा की गई। समाज ने भारत सरकार से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। साथ ही घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की। श्रद्धांजलि सभा में मुस्लिम समाज के प्रमुख सदस्य मौजूद रहे। इनमें सिरोही मुस्लिम समाज के सदर हाजी अब्दुल रशीद, मौलाना फिरोज सिद्दीकी, हाजी बाबू खान, इनायत खान, हनीफ खान, वासिम खान, बाबू खान, सरफुद्दीन, अजमद खान, गुलाम कादिर, अहमद खान और रमजान खान शामिल थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *