झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटर समेत 12 गिरफ्तार, 7 गाड़ियां जब्त:जमानत पर छूट रहे साथियों को लेने जेल पहुंचे थे, हल्ला मचाने पर पुलिस ने पकड़ा

झुंझुनूं में जेल में बंद साथियों को जमानत मिलने पर उन्हें गाड़ियों से लेने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर सहित 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 7 वाहन भी जब्त किए गए है। आरोपी अपने साथियों के जेल से बाहर आने की खुशी में इकट्ठा हुए थे और हल्ला मचा रहे थे। कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि गुढ़ागौडजी में घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में जेल में बंद आरोपी विनोद जाट और धर्मेंद्र जाखड़ को शुक्रवार को जेल से जमानत मिली थी। उन्हें लेने के लिए जेल के सामने बड़ी संख्या में युवक एकत्रित थे। वे कैंपर और स्कॉर्पियो में पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, गुढ़ागौडजी निवासी विकास फौजी सहित अन्य आरोपियों ने जेल के सामने दहशत फैलाने के लिए एक साथ जमावड़ा किया और लोगों को डराने- धमकाने का प्रयास किया। इनमें विकास फौजी गुढ़ा का हिस्ट्रीशीटर और ग्रुप 5172 का सदस्य है। पुलिस बोली- दहशत फैला रहे थे आरोपी पुलिस के अनुसार, आरोपी न केवल जेल के बाहर अपनी गाड़ियों के साथ इकट्ठा हुए थे, बल्कि वे ऊंची आवाज में हो हल्ला भी कर रहे थे। इससे आम जनमानस में डर का माहौल पैदा हो रहा था। उनके पास कैंपर, स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां थीं, जिन पर ग्रुप 5172 के स्टिकर लगे थे। यह एक संगठन है, जिसका संचालन विकास फौजी करता है। किसी बड़े अपराध के घटित होने से पहले ही पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने बताया- विकास फौजी एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसने एक गिरोह बना रखा है। वह गुढ़ागौडजी थाना क्षेत्र में कई मामलों में शामिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता है। ग्रुप का उद्देश्य आम जनता में डर फैलाना और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। विकास फौजी के साथ उसकी टीम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किए थे, जिनमें वे दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। ये वीडियो आम लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए डाले गए थे। इन्हें किया गिरफ्तार
विकास (30) पुत्र शिशराम निवासी वार्ड नंबर 07 खेदड़ो की ढाणी, मोहित (22) पुत्र सुभाष निवासी हुकूमपुरा, सुनिल (20) पुत्र रामप्रताप निवासी वार्ड नंबर 8 गुढ़ागौडजी, राजेन्द्र (30) निवासी भोडकी, प्रदीप सिंह (25) पुत्र प्रकाशचंद्र, निवासी वार्ड नंबर 17 जितरवालो की ढाणी, विकास (26) पुत्र शिवकरण निवासी रघुनाथपुरा, अमित (24) पुत्र सुधीर निवासी बाई नंबर 15 भोडकी, निर्मल पुत्र मनोज कुमार, निवासी छउ, महेन्द्र पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी गुमाना का बास तन छउ, अजय कुमार पुत्र रामप्रलाप निवासी भोडकी, सूरज पुत्र प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 04 और पंकज पुत्र बाबूलाल निवासी वार्ड नंबर 8 गुढ़ागौडजी है। सभी गुढ़ागौडजी थाना क्षेत्र के निवासी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *