भिंड में सड़क हादसे रोकने की कवायद:ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर चिह्नित किए सात ब्लैक स्पॉट; रंबल स्ट्रिप्स, संकेतक बोर्ड लगेंगे

भिंड में लगातार हाे रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले में यातायात और सड़क सुरक्षा विभाग ने ब्लैक और ग्रे स्पॉट्स का निरीक्षण शुरू कर दिया है। शनिवार को यातायात प्रभारी ने इन संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर खामियां खोजी और सुधार के सुझाव दिए। अब दुर्घटनाएं रोकने के लिए रंबल स्ट्रिप्स, संकेतक बोर्ड और सड़कों के किनारे सुधारात्मक कार्य किए जाएंगे। जिले में ब्लैक स्पॉट्स की स्थिति जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 तक ग्वालियर-इटावा हाईवे 719 और भिंड-लहार और मुरैना-सेंवढ़ा हाईवे पर ब्लैक स्पॉट्स की संख्या घटकर सात रह गई है। ये स्थान इस प्रकार हैं: सड़क किनारे खराब शोल्डर, साइन बोर्ड की अनुपस्थिति, पेड़ों की घनी टहनियां, और डेलीनेटर की कमी जैसे कारण दुर्घटनाओं के पीछे पाए गए। यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव के नेतृत्व में शनिवार को लहार रोड पर मानपुरा के पास ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। इसके बाद इन कार्यों की सिफारिश की गई। एसपी डॉ. असित यादव ने बताया- यातायात दबाव और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त विभागीय निरीक्षण किया गया है। दुर्घटनाओं के आधार पर ब्लैक स्पॉट्स का चयन कर सुधारात्मक उपाय लागू किए जा रहे हैं। अगले चरण में अन्य विभागों के साथ मिलकर सड़कों का पुनः निरीक्षण किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *