सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल रेफर:बीसलपुर बांध से टोडारायसिंह जा रहे थे, पीछे चल रही कार ने मारी थी टक्कर

बीसलपुर बांध से टोडारायसिंह जा रही कार को पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इससे आगे की कार अनियंत्रित होकर सामने छोटी पुलिया की दीवार से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक जने की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने से टोंक रेफर कर दिया। मृतक के भाई देवली थाना क्षेत्र में डाबर निवासी दिलकुश रैगर ने बताया कि उसका भाई गोविन्द वर्मा (20) व उसका दोस्त राहुल खटीक और रिश्तेदार सूरज वर्मा कार में सवार होकर बीसलपुर बांध से टोडारायसिंह जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे थड़ोली गांव निकलते ही पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। उसके बाद कार अनियंत्रित होकर सामने एक पुलिया की दीवार से टकरा गई। इससे कार रोड के नीचे जाकर पलट गई। इस सड़क हादसे में कार सवार तीनों गंभीर गंभीर घायल हो गए। तीनों को राहगीरों की मदद से टोडारायसिंह ले जाया गया। जहां गोविंद वर्मा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दो अन्य उसके साथी और रिश्तेदार को टोंक रेफर कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सोप दिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *