जयपुर में 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा। इस मैच से पहले दोनों टीम प्रैक्टिस करती नजर आईं। इस दौरान गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की। नेहरा ने राहुल से हाथ मिलाया और पीठ थपथपाई। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और गुजरात टाइटंस के मोहम्मद सिराज एक-दूसरे से गले मिले। संजू सैमसन के मैच खेलने पर सस्पेंस बना है। पहले देखिए प्रैक्टिस सेशन की दो फोटोज… इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए अब टूर्नामेंट में बने रहना मुश्किल हो गया है। अब तक हुए 9 में से 7 मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 9 नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि राजस्थान के प्लेऑफ में बने रहने की एक उम्मीद बरकरार है। इसके लिए रॉयल्स को अपने अगले पांच मुकाबले जीतने होंगे। इसके बाद राजस्थान को प्लेऑफ में शामिल होने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स अपने 5 में से किसी भी मैच हार जाती है। राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में जाने की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी। संजू पर सस्पेंस बरकरार
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल के इस सीजन में चोट की वजह से काफी परेशान है। शुरुआती मैचों में जहां संजू सैमसन इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल हुए थे। वहीं फिट होने के बाद वह एक बार फिर टीम में शामिल हुए। दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मुकाबले में एक बार फिर उन्हें चोट लग गई। इसके बाद बेंगलुरु मैच में बाहर रहे। अब गुजरात के साथ होने वाले मुकाबले में भी संजू की फिटनेस को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। संदीप शर्मा बोले- टीम के लिए जरूरी संजू
पिछले तीन मुकाबले में मैच के आखिरी ओवर में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी भी अपने कप्तान संजू सैमसन की कमी को महसूस कर रहे हैं। टीम के फास्ट बॉलर संदीप शर्मा ने कहा कि संजू सैमसन की चोट की वजह से उनकी गैर मौजूदगी टीम को भारी पड़ रही है। संजू एक अनुभवी खिलाड़ी होने के साथ ही एक शानदार बल्लेबाज और रॉयल्स के कप्तान है। उनकी मौजूदगी टीम के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास पैदा करती है। उनकी अनुपस्थिति की वजह से टीम का संतुलन बिगड़ा हुआ है।