एनआईए ने पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी सीमा-पार हथियार और मादक पदार्थ तस्करी मामले में 6 राज्यों में 18 जगहों पर छापेमारी की थी। इसमें राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक राज्यों में एक साथ कार्रवाई की गई थी। NIA ने प्रेस नोट जारी कर बताया था NIA ने पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानियों द्वारा की जा रही सीमा-पार हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के मामले छानबीन की है। इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपराधिक साक्ष्य जब्त किए गए हैं। बता दें कि राजस्थान में गुरुवार को झुंझुनूं में एक डॉक्टर के यहां और भरतपुर में डीग इलाके में NIA पहुंची थी। इसे लेकर NIA ने प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी थी। एनआईए की टीमें जब्त की गई सामग्रियों की जांच कर रही हैं ताकि इस पूरे षड्यंत्र की गहराई, हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी की पृष्ठभूमि, तथा पंजाब, जम्मू और कश्मीर सहित भारत के अन्य भागों में व्यक्तियों के कट्टरपंथी करण के पीछे की साजिश को उजागर किया जा सके। अब पढ़िए NIA की छापेमारी से जुड़ी जानकारी.. NIA के प्रेस नोट में बताया गया है कि यह ऑपरेशन सस्पेक्टेड व्यक्तियों के परिसर में चलाया गया था। NIA को जानकारी मिली थी कि सभी सस्पेक्टेड लोग प्रतिबंधित एवं विधि विरुद्ध संघों/आतंकी संगठनों की विचारधारा से प्रभावित हैं। एनआईए की जांच में सामने आया है कि ये सोशल मीडिया के माध्यम से षड़यत्र रच रहे थे और विदेशी ताकतों के संपर्क में हैं। NIA फिलहाल सबूतों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। NIA की कार्रवाई से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अवैध हथियार मामले में NIA की राजस्थान में छापेमारी:डीग में 5 जगह दबिश, 4 को हिरासत में लिया; झुंझुनूं में डॉक्टर के घर पर सर्च पंजाब में अवैध हथियारों से जुड़े मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम राजस्थान में छापा मारा है। टीम ने डीग जिले के पहाड़ी इलाके में 5 जगह दबिश दी है। टीम ने यहां से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन्हें पहाड़ी थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। (पढ़ें पूरी खबर) NIA की टीम ने चिड़ावा में दी दबिश:विदेश से मेडिकल की पढ़ाई कर लौटे युवक के घर छापा; कमला नगर कॉलोनी में हड़कंप मच गया झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में बुधवार देर रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पांच सदस्यीय टीम ने एक संदिग्ध युवक की तलाश में दबिश दी। सूरजगढ़ रोड स्थित कमला नगर कॉलोनी में दबिश से हड़कंप मच गया, हालांकि एनआईए और स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। (पढ़ें पूरी खबर)