जयपुर में 3 अफसरों ने पुलिस पर हमला किया:टेबल पर हाथ मारकर कांच तोड़ा, रजिस्टर फाड़ा; कॉन्स्टेबल के हाथ में फ्रैक्चर हुआ

जयपुर में तीन अधिकारियों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। नशे में धुत अधिकारियों ने राहगीरों से गाली-गलौज की। बीच सड़क पर काले रंग की थार गाड़ी खड़ी कर रास्ता रोक लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया तो उन्होंने थाने में भी हंगामा कर दिया। घटना कानोता थाना इलाके की है। थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया- थाने में लाने के बाद तीनों अधिकारियों ने पूछताछ में अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। स्वयं को बड़ा अधिकारी बताते हुए थाने में हंगामा किया। टेबल पर जोर-जोर से हाथ मारकर कांच तोड़ दिया। सीएल अवकाश रजिस्टर फाड़ दिया। बात बढ़ने पर हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल, कॉन्स्टेबल सेवा राम और कॉन्स्टेबल महाराज सिंह पर हमला कर दिया। हमले में हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। अन्य दो कॉन्स्टेबल के गले और हाथों पर खरोंचें और अंदरुनी चोटें आईं है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया गया
पुलिस ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी विनय कुमार डीएच को सौंपी गई है। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जब्त कर ली गई है। इन अधिकारियों को पकड़ा

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *