प्रतापगढ़ के धमोत्तर थाना क्षेत्र के नारायणखेड़ा के पीपली टापरा गांव में रविवार सुबह एक झोपड़ी में आग लग गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं घर में रखा सामान जल गया। बच्चे के दादा लालूराम ने बताया-हादसे के समय घर के सभी बड़े लोग मजदूरी पर गए थे। बच्चा लोकेश अपनी मां मीरा के साथ घर पर था। मां मीरा पास में टैंकर से पानी भरने गई थी। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई। ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाई। आग में झुलसने के कारण लोकेश को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर आग से झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़े और बिस्तर जल गए। सूचना पर धमोत्तर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सहायक पुलिस उप निरीक्षक भगवान लाल ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।