भास्कर न्यूज | जालंधर भगवान महावीर जैन अराधना केंद्र के तत्वावधान में धर्म वल्लभ युवक मंडल द्वारा न्यू जवाहर नगर मंदिर में दूसरे रक्तदान शिविर एवं निशुल्क आंखों के जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेयर वनीत धीर, चमन लाल जैन, दानवीर रमेश जैन, रानी जैन, सुधांशु जैन, कृति जैन व अन्य मौजूद रहे। मंडल प्रधान लोकेश जैन ने बताया कि इस कैंप में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगभग 50 युवक-युवतियों ने रक्तदान किया। वहीं लगभग 145 रोगियों ने अपनी आंखों की जांच कराई, इसमें 19 सदस्यों के मोतियाबिंद के अॉपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। इस मौके पर महामंत्री विनेश जैन, सकल जैन, चमन लाल जैन, रमेश जैन, कृति जैन, चेयरमैन रविकांत जैन, उपप्रधान महेन्द्रपाल जैन, कोषाध्यक्ष शीतल जैन, अंकुर जैन, सनत जैन समेत अन्य मौजूद रहे। रक्तदान और आंखों की जांच कैंप में शामिल सदस्य।