जशपुरनगर | यूजीसी नेट जून के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह परीक्षा देशभर में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता तय करने के लिए होती है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 7 मई रात 11:59 बजे तक है। शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 8 मई है। आवेदन में सुधार 9 और 10 मई को किया जा सकेगा। परीक्षा 21 से 30 जून के बीच होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया में देरी से बचें और समय सीमा से पहले आवेदन करें।