करौली कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6.63 ग्राम स्मैक, स्मैक बिक्री के 7 हजार रुपए सहित इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार किए आरोपी धर्म सिंह से पूछताछ कर रही है। करौली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धर पकड़ को लेकर एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने 6.63 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धर्म सिंह(38) पुत्र मिश्रीलाल निवासी चोर खिड़कियां करौली को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से स्मैक बिक्री के 7 हजार रुपये और इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया है। थाना अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस की टीम मासलपुर गेट बाहर भोडेर रोड स्थित हबीब कॉलोनी पहुंची। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेरा देकर युवक को पकड़ा और नाम पता पूछा। युवक में अपना नाम धर्म सिंह माली होना बताया । युवक की तलाशी में पुलिस को 6.63 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद फ़रोख़्त को लेकर पूछताछ में जुटी है।