कार में मिले सवा करोड़ के पुराने नोट:1000 की 98 तो 500 की 73 गड्डियां मिली, 3 लोगों को पकड़ा, दो व्यक्ति महाराष्ट्र के नांदेड के

सलूंबर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हाईवे पर एक कार से करीब सवा करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त किए है। इसमें सवार तीन जनों को पुलिस ने पकड़ा है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये नोट बदलवाने आए थे। सलूंबर एसपी राजेश यादव ने बताया- सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उदयपुर-सलूम्बर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक कार को रुकवाया और चेक किया तो अंदर नोटों की गड्डियां मिली थी। पुलिस ने मामले तीन आरोपियों को पकड़ा, जो गाड़ी में सवार थे। नोटों की गिनती में कार में 1000 रुपए की 98 गड्डियां और 73 गड्डियां 500 रुपए की थे। कुल मिलाकर यह राशि करीब 1.34 करोड़ रुपए थी। एसपी ने बताया- गाड़ी में ही कुछ खली कागजों के साथ केमिकल मिला था। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने नांदेड के रहने वाले पदमावत कुलकर्णी, कन्हैयालाल मेहता और कयूम को पकड़ा है। एसपी ने बताया- कन्हैयालाल सलूंबर के बस्सी का ही रहने वाला है और मुंबई में व्यापार करता है। संदिग्ध कार में तीन जने बैठे थे
सलुम्बर पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की खेराड़ा टोल नाका पर एक संदिग्ध कार खड़ी है। इस पुलिस की टीम वहां पहुंची। महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन नम्बर की कार के अन्दर ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति और पिछे की सीट पर दो जने बैठे थे। पुलिस ने ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से उसके बारे में पूछा तो उसने अपने आप को महाराष्ट्र के नांदेड़ के सिडको थाना क्षेत्र के दिगलुर नाका निवासी कयुम पासा पुत्र शेख मोहम्मद मुसलमान बताया और कहा कि यह कार स्वयं की बताते हुए कहा कि किराए पर लेकर आया है। पिछे बैठे व्यक्तियों में सलूंबर के बस्सी बुझाड़ा निवासी कन्हैयालाल पुत्र जगन्नाथ मेहता और दूसरा व्यक्ति
नांदेड जिले के पावडेबाडी नाका थाना के भाग्यनगर पदमाकर वेंकट राव कुलकर्णी था। कार की डिग्गी खुलवाई तो आनाकानी की
एएसपी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने तीनों व्यक्तयों को कार से नीचे उतार कार की डिग्गी को चेक कराने के लिए कहा तो आनाकानी करते हुए घबराने लगे। पुलिस ने तसल्ली देकर कार की डिग्गी खुलवाई गई तो पीछे डिग्गी में एक काला सूटकेस, दो काले बेग व एक कार्टुन पड़ा हुआ था। इनमें रखे सामान के बारे मे पुछा तो घबराते हुए अन्दर कपड़े होना बताया जिस पर उक्त तीनों व्यवतियों के सामने सूटकेस, बेग एंव कार्टुनों मे रखे सामान को मौके पर खोलकर देखा तो अन्दर पुरानी 500 व 1000 की नोट व सफेद कागज की गड्डियां थी। गड्डियां परिवहन करने का कोई दस्तावेज नहीं
डिप्टी हेरम्ब जोशी ने बताया कि उक्त गड्डियां को परिवहन कर ले जाने के सम्बन्ध में वैध कागजात के के बारे में पूछा गया तो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया चुंकि उक्त नोट पुराने हो नवंबर 2016 से बंद हो चुके है। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया- हम नोट बदलवाने आए है। इसके बदले हमें 12 प्रतिशत वेल्यू मिल रहा था। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। इनपुट : दीपक पटेल, सलूंबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *