मासूम की हत्या पर मंत्री की पीड़ित परिवार से मुलाकात:गृहमंत्री से चर्चा कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के दिए निर्देश,परिवार को मदद का भरोसा

सूरजपुर के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची की हत्या के बाद कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी भी इस दौरान उनके साथ थे। मंत्री राजवाड़े ने परिवार से मिलकर उनका दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि यह पूरे समाज की पीड़ा है। एक मां के रूप में वे इस दर्द को समझ सकती हैं। सरकार इस मुश्किल समय में परिवार के साथ है। मंत्री ने मौके पर गृहमंत्री विजय शर्मा से फोन पर बात की। उन्होंने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। बच्चियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएगी सरकार मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएगी। यह सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि सामाजिक लड़ाई है। अब किसी मासूम का बचपन इस तरह नहीं छिनने दिया जाएगा। जंगल में नग्न मिली थी नाबालिग की लाश बतादें कि करीब सात दिन पहले सूरजपुर जिले में 14 साल की बच्ची की नग्न अवस्था में लाश मिली थी। ग्राम सेंदरी में बीते 26 अप्रैल शुक्रवार सुबह बच्ची महुआ बिनने घर से जंगल के लिए निकली थी। अगले दिन शनिवार को उसी जंगल में बच्ची का शव मिला है। मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने रेप-मर्डर की आशंका जताई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *