जयपुर में नगर भ्रमण पर निकले भगवान परशुराम:31 झांकियों के साथ 2100 महिलाएं शामिल, सीएम भजनलाल शर्मा ने की आरती

राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर ने शनिवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। यात्रा जलेबी चौक से शुरू हुई। इसमें भगवान परशुराम सहित 31 आकर्षक झांकियां शामिल थीं। शोभायात्रा में शाही अंदाज में हाथी, ऊंट और घोड़े शामिल थे। 2100 महिलाएं गुलाबी साड़ी पहनकर बैंड-बाजे के साथ चल रही थीं। झांकियों में भगवान परशुराम के अलावा भगवान गणेश, नरसिंह भगवान, कृष्ण-राधा और माता दुर्गा की झांकियां प्रमुख थीं। यात्रा का मार्ग जलैबी चौक से शुरू होकर हवा महल बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट चौराहा और त्रिपोलिया गेट होते हुए छोटी चौपड़ पर समाप्त हुआ। रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोभायात्रा में पहुंचकर भगवान परशुराम की आरती की। शोभायात्रा में विधायक बालमुकुंद आचार्य, कालीचरण सराफ और मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा भी मौजूद रहे। यहां देखें फोटोज

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *