कोटपूतली-बहरोड़ जिले की कलेक्टर कल्पना अग्रवाल शनिवार को ग्राम पंचायत खोहरी पहुंचीं। जहां उन्होंने ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव खोहरी में पेयजल संकट, गांव से लेकर हमिंदपुर तक अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने कराने, गांव निम्भोर में स्कूल और श्मशान भूमि के आवंटन करने, गांव खापरिया में बांध निर्माण और दिव्यांग स्कूटी योजना जैसी कई आवश्यकताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। पेयजल संकट की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अग्रवाल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे रविवार को हर हाल में खोहरी गांव में बोरिंग का कार्य शुरू करें और इसकी सूचना उन्हें फोन पर दें। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए। गांव में अधूरी पड़ी सड़क को लेकर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। इस पर कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं स्कूल और श्मशान के विकास के लिए भूमि आवंटन की मांग पर उन्होंने राजस्व विभाग को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। इसके अलावा, बांध निर्माण कार्य में हो रही देरी पर ग्रामीणों ने चिंता जताई। कलेक्टर ने संबंधित विभाग से रिपोर्ट लेकर कार्य शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया। गांव के महिपाल यादव ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए कहा कि उसका 2007 में रोड़ एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद घूमने- फिरने में दिक्कत आती है। ऐसे में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत उसे स्कूटी दिलवाई जाए। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति गंभीर है और प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी योजनाओं का लाभ समय पर लोगों तक पहुंचे। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे सकारात्मक सहयोग करें और जनहित से जुड़ी समस्याओं की जानकारी समय रहते प्रशासन को दें। भारतीय किसान संघ के द्वारा किसनो की रबी और खरीफ फसल को खराब होने से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने और पेस्टिसाइड बनाने वाले उद्योगों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान एसडीएम रामकिशोर मीणा, तहसीलदार अभिषेक यादव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।