अलवर सिलीसेढ़ झील से सटे गांवों में जहरीली शराब कांड होने के 3 दिन बाद नेता प्रतिपक्ष पैतपुर, किशनपुर व बख्तपुरा गांव पहुंचे। 6 मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रशासन ने मामले में लीपापोती की। निचले अधिकारियों ने कलेक्टर को गुमराह किया। हम उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराने की मांग करेंगे। परिजनों से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह साफ हो गया कि मृतकों ने पास में ही कहीं से शराब खरीद कर पी थी। शराब जहरीली होने के कारण पहले उनकी आंखों की रोशनी चली गई। उसके बाद दम तोडृ़ दिया। यही नहीं उल्टी भी हुई। तीन दिन में 6 जनों की मौत हो गई। जबकि एक ही दिन में तीन जनों की मौत हुई है। इतना होने के बावजूद प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए लीपापोती की है। सही जांच होती तो कइयों पर गाज गिर चुकी होती। गैर जिम्मेदारों को बचाने के लिए यह सब किया गया है। अब हम इस मामले को हाई लेवल पर उठाएंगे। उच्च स्तरीय समिति से जांच कराएंगे। ताकि जिम्म्ेदारों के खिलाफ कार्यवाही हो सके। जूली को मृतकों के परिजनों ने बताया कि पैतपुर गांव से शराब खरीदी थी, जिसके सेवन से अंधापन, मुंह से झाग आना जैसे लक्षण दिखाई दिए और अंततः मौत हो गई। टीकाराम जूली ने यह भी कहा कि जिला कलेक्टर को निचले अधिकारियों ने गुमराह किया है। कलेक्टर ने इस मामले को नेचुरल डेथ बताया। जो कि पूरी तरह गलत है। यहां आसपास अवैध रूप से शराब की ब्रांच है।