रावतभाटा स्थित न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स (एनएफसी) प्लांट में शनिवार शाम एक हादसा हुआ। हाई प्रेशर पाइप लाइन पर काम करते समय अचानक पाइप खुल गया। इस हादसे में तीन कर्मचारी घायल हो गए। घटना में परमानेंट कर्मचारी अजय, दिनेश और रोहित राम घायल हुए हैं। साथी कर्मचारियों के अनुसार, शाम के समय तीनों एयर प्रेशर लाइन पर काम कर रहे थे। पाइप के अचानक खुलने से तीनों कर्मचारी झटके से उछलकर दूर जा गिरे। घायल कर्मचारियों को तत्काल परमाणु बिजलीघर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में तीनों का उपचार जारी है। चिकित्सा विभाग और एनएफसी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। इससे कार्य के दौरान सुरक्षा में हुई लापरवाही को छिपाने का प्रयास प्रतीत होता है।